इंडियन ओवरसीज बैंक ने निकाली 550 पदों पर भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई

KNEWS DESK, अगर आप बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। इंडियन ओवरसीज बैंक ने अप्रेंटिस के 550 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आपको जल्दी करना होगा, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 है।

इंडियन ओवरसीज बैंक में निकली नौकरियां, ग्रेजुएट करें अप्लाई | Sarkari  naukri Indian Overseas Bank Recruitment 2024 apply at iob in for 550 posts  graduate government jobs

यदि आप जरूरी योग्यता रखते हैं तो बैंक की इस नौकरी के लिए तुरंत अप्लाई कर दें। इस मौके को हाथ से न जाने दें और जल्द से जल्द आवेदन करें। वहीं अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी करें। बता दें कि आवेदन की शुरूआत 20 अगस्त 2024 से हो चुकी थी। वहीं लास्ट डेट 10 सितंबर 2024 है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 है और परीक्षा की तिथि 22 सितंबर 2024 बताई जा रही है। इसके अलावा पदों की कुल संख्या 550 है। जिसके लिए कैंडिडे्टस के पास बैचलर्स डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही कैंडिडे्टस की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाना होगा और वहां पर उपलब्ध फॉर्म भरना होगा। इसमें आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 944 रुपये शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह कीमत 708 रुपये और पीएच कैंडिडे्टस के 400 रुपये लगेंगे। अप्रेंटिस के चयनित कैंडिडेट्स को उनके पद के अनुसार महीने के 10,000, 12,000, या 15,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।

 

About Post Author