CSJMU में हिंदू स्टडीज़ के कोर्स पढ़ेंगे विदेशी छात्र

KNEWS DESK-  कानपुर विवि के कुलपति विदेशी छात्रों को प्रोत्साहित के लिए प्रो विनय पाठक ने इंटरनेशनल रिलेशन एंड एकेडमिक प्रकोष्ठ की स्थापना की थी|  जिसमें विश्व के 10 से अधिक विवि के साथ एमओयू साइन किया था|

विदेशी छात्र छात्राओं का क्रेज़ अब हिंदू स्टडीज़ की ओर लगातार बढ़ रहा है| विदेश से छात्र भारत आकर या ऑनलाइन भारत देश की संस्कृति, सनातन में रुचि ले रहे हैं| इसके लिए स्टडी इन इंडिया पोर्टल के जरिए आसानी से छात्र छात्राएं आवेदन कर रहे हैं| जिसमे 5 विदेशी छात्रों छात्राओं ने आवेदन किया और उन्हें एडमिशन भी मिल चुका है| वहीं कानपुर यूनिवर्सिटी में विदेशी बच्चों के एडमिशन को शुरू कर दिया गया है| सबसे पहला एडमिशन ब्राजील के छात्र ने एडमिशन लिया है|जल्द कानपुर में हिंदू स्टडीज पर पढ़ाई करेगा|

The International Centre | Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur

कानपुर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देने के लिए तथा विदेशी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने इंटरनेशनल रिलेशन एंड एकेडमिक प्रकोष्ठ की स्थापना की थी| वहीं कानपुर विश्वविद्यालय ने विश्व के 10 से अधिक विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू साइन किया था| जिसके बाद कई ऐसे कार्यक्रम विदेशों में आयोजित किए गए| जिससे छात्र छात्राएं आकर्षित हुए और हिंदू स्टडीज के माध्यम से यहां की संस्कृति, भाषा ,धर्म की जानकारी लेना चाहते हैं|  ब्राजील के रहने वाले मार्सेलो गुडेस कूटों ने सीएसजेएमयू में एडमिशन लिया| वो यहां पर एम.ए. हिंदू स्टडीज में करेंगे और भारत आकर यहीं कानपुर में विश्विधायली परिसर के होटल में रहकर पढ़ाई करेंगे|

हिंदू कोर्स में क्या है खास 

विदेश के छात्र जिस हिंदू स्टडीज को करना चाहते हैं| उसमे वेद – वेदांत, भगवत गीता, वैदिक गणित, कर्मकांड, योग साधना आदि का अध्ययन कराया जाएगा| इसके साथ ही विषय विशेषज्ञ चाहर वो परिसर के बाहर के हो उनसे भी यहां छात्र पढ़ाई कर सकते हैं| आईआईटी कानपुर और इस्कॉन मंदिर के प्राचार्य भी इन चारों को शिक्षित करेंगे|

About Post Author