KNEWS DESK, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित सीए नवंबर 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है। नतीजे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर घोषित किए जाएंगे, जिन्हें परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
सीए नवंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 3 नवंबर से 13 नवंबर तक देशभर में किया गया था। इस परीक्षा के परिणाम शाम तक घोषित किए जाने की उम्मीद है। आईसीएआई के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सीए नवंबर 2024 के फाइनल परीक्षा परिणाम 26 दिसंबर को जारी किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं और रिजल्ट देखने के लिए लिंक का पालन कर सकते हैं। सीए नवंबर परीक्षा के ग्रुप 1 की परीक्षाएं 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई थीं, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर को संपन्न हुई थी। दरअसल सीए फाइनल परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक सेक्शन में कम से कम 40 प्रतिशत और कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए “Important Announcements” सेक्शन में जाएं।
- यहां ‘सीए नवंबर 2024 फाइनल एग्जाम रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
- आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- परिणाम चेक करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
ICAI CA जनवरी 2025 सेशन परीक्षा का शेड्यूल जारी
आईसीएआई ने जनवरी 2025 सेशन की परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 12 से 18 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी, जबकि सीए इंटरमीडिएट ग्रुप I का परीक्षा 11 से 15 जनवरी तक और ग्रुप II का 17 से 21 जनवरी तक होगा।