KNEWS DESK : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कल यानी 5 जुलाई को सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी करेगा । जिन उम्मीदवारों ने सीए इंटर और सीए फाइनल की परीक्षा दी थी वे आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।बता दें कि आईसीआई सीए ग्रुप वन और ग्रुप टू की परीक्षा का आयोजन 2 से 18 मई के बीच किया गया था । सीए फाइनल एग्जाम के नियम के अनुसार जिन उम्मीवारों ने मई में फाइनल परीक्षा दी थी उन्हें पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत और कुल 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे ।
सीए इंटर का बीते वर्षों का रिजल्ट
- मई 2022 में दोनों ग्रुप में 5.46 प्रतिशत् छात्र पास हुए ।
- दिसंबर 2021 नए कोर्स में दोनों ग्रप में कुल 11.46 प्रतिशत् छात्र पास हुए ।
- दिसंबर 2021 ओल्ड कोर्स में दोनों ग्रुप में कुल 0.91 प्रतिशत् छात्र पास हुए ।
- जुलाई 2021 नए कोर्स में कुल 10.49 प्रतिशत् छात्र पास हुए।
सीए फाइनल का बीते वर्षों का रिजल्ट
- मई 2022 में दोनों साल में कुल 12.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।
- दिसंबर 2021 नये कोर्स में कुल 15.31 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की।
- दिसंबर 2021 पुराने कोर्स में कुल 1.42 प्रतिशत छात्र पास हुए।
- जुलाई 2021 नए कोर्स में कुल 11.97 परसेंट और पुराने कोर्स में 1.57 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए।