यूक्रेन की राजधानी पर हमलों के बीच रूस का बड़ा कदम, बातचीत को तैयार

Russia- Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी कीव में दहशत का माहौल है, यहां लगातार साइरन बज रहे हैं. रूस के हमले अब बेकाबू होते जा रहे हैं. बता दें कि रूस की सेना खारकीव में घुस गई है. अब रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की तैयारी में हैं. बता दें कि कीव में रूस ने न्यूक्लियर कचरे पर मिसाइल गिरा दी है

क्रेमलिन बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार

यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल क्रेमलिन अब यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है. रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि वह बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है.
 

कीव से 20 किलोमीटर दूर बुका में घुसी रूसी सेना

यूक्रेन की राजधानी कीव अब खतरे में हैं. क्योंकि यहां रूसी सेना कब्जे की तैयारी कर रही है. बता दें कि कीव से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित शहर बुका में रूसी सेना दाखिल हो गई है.

रूसी सेना ने खारकीव में फायरिंग की

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना ने घुसने के दौरान जबर्दस्त फायरिंग की है. इसके साथ ही यूक्रेनी फौजों के साथ रूसी फौज की झड़प हुई है.

About Post Author