साल 2025 में हनुमान जी की तस्वीरें लगाने से मिलेगी विशेष कृपा, जानिए किस दिशा में उनकी फोटो लगाने से होंगे लाभ

KNEWS DESK, हनुमान जी को संकट मोचन और जीवन के सारे कष्ट दूर करने वाला देवता माना जाता है। उनकी पूजा करने से न केवल घर में सुख-शांति बनी रहती है, बल्कि व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के संकट भी दूर हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 एक विशेष साल होने वाला है क्योंकि इसके अंक जोड़कर 9 (मूलांक) बनता है, और इस अंक के स्वामी ग्रह मंगल हैं। मंगल ग्रह के स्वामी हनुमान जी माने जाते हैं। ऐसे में इस साल हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में उनकी तस्वीर या मूर्ति लगाना अत्यंत लाभकारी हो सकता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की तस्वीरें लगाने के जानें लाभ

साल 2025 में हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए निम्नलिखित दिशाओं में उनकी तस्वीरें लगाना शुभ होगा

उड़ते हुए पवन पुत्र हनुमान जी

सुन्दरकाण्ड: हनुमान का सागर पार करना, हनुमान जी ने समुद्र कैसे पार किया,  हनुमान जी की लंका यात्रा, हनुमान जी का लंका में प्रवेश, कौन सी ...

 

घर की दक्षिण दिशा में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाना फायदेमंद होगा, जिसमें उनके कंधों पर भगवान राम बैठे हुए हों। इससे आपके सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

ध्वजा लिए हुए हनुमान जी

Pin page

पश्चिम दिशा में हनुमान जी की ध्वजा पकड़े हुए खड़ी मुद्रा वाली तस्वीर लगाएं। इससे आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और सफलता प्राप्त होगी।

महाबली वीर हनुमान

Page 1 - टीवी पर हमेशा सुपरहिट रहे हैं 'बजरंगबली', धारावाहिक देखकर होती थी  हनुमान की पूजा

हनुमान जी की वीर मुद्रा में खड़ी और गदा पकड़े हुए तस्वीर को दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और साहस मिलेगा, जिससे व्यक्ति कठिन कार्यों में सफलता प्राप्त करेगा।

संजीवनी बूटी वाले हनुमान जी

Hanuman Ji Name Katha Mythological Story Lord Hanuman Swallowed Sun Story  In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Hanuman Ji Name Story:जानिए कैसे  पड़ा मारुती नंदन का नाम हनुमान, बड़ी

यदि घर में पुराने और गंभीर रोगों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो उत्तर-पूर्व दिशा में हनुमान जी की संजीवनी बूटी पर्वत हाथ में लिए तस्वीर लगाना लाभकारी होगा। इससे घर पर हनुमान जी की कृपा होगी और बीमारियां दूर होंगी।

बैठी मुद्रा वाले हनुमान जी

हनुमान जी को बजरंगबली क्यों कहा जाता है? | why lord hanuman known as  bajrangbali | HerZindagi

हनुमान जी की बैठी मुद्रा वाली लाल रंग की तस्वीर को उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं। इससे क्रोध पर नियंत्रण रहेगा और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश भी रोका जाएगा।

पंचमुखी हनुमान जी

Hanuman Jayanti 2023: हनुमानजी के 5 मुख कैसे हुए, जानें पंचमुख हनुमान की  चमत्कारी कथा

मुख्य द्वार या उत्तर-पूर्व दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति लगाना अत्यंत शुभ होता है। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती।

हनुमान जी की पूजा और उनकी तस्वीर घर में लगाने से न केवल घर में सुख-शांति रहती है, बल्कि धन-दौलत की भी वृद्धि होती है। साथ ही घर में रहने वाले सभी सदस्य मानसिक रूप से मजबूत होते हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इससे परिवार में सामंजस्य बना रहता है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.