KNEWS DESK- सावन के पवित्र महीने का आज दूसरा सोमवार है| आज के दिन सभी भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखकर तरह-तरह के उपाय करते हैं कहा जाता है कि सावन सोमवार के दिन व्रत रख कर महादेव की आराधना करने वाले भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं और सभी समस्याएं भी दूर होती हैं। चलिए आपको बताते हैं शिव जी को अत्यंत प्रसन्न करने वाले उपाय और पूजा की विधि-
चलिए बताते हैं ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए उपाय
.पहला उपाय शिव पुराण के अनुसार, सावन में भगवान शिव को बेलपत्र और धतूरा चढ़ाना बेहद लाभकारी होता है| जानकारी के अनुसार, इन चीजों से भोलेनाथ अत्यंत प्रसन्न होते हैं और कभी भी धन की कमी नहीं होती है|
. दूसरा उपाय सावन के महीने में हर रोज महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए, ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है|
. तीसरा उपाय सावन में अगर आप शिवलिंग पर जल में अक्षत डालकर भगवान शिव के शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो इससे घर में धन का आगमन होता है| सारे कर्ज उतारते हैं|
.चौथा उपाय शास्त्रों के अनुसार, सावन मास में शिवलिंग पर दूध अर्पित करना शुभ माना जाता है| ऐसा करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और कुंडली में चंद्रमा ग्रह की स्थिति मजबूत होती है|
. पांचवां उपाय शिव पुराण के अनुसार, सावन के पांच सोमवार को पशुपतिनाथ का व्रत करना भी बेहद शुभ माना जाता है| मान्यता है कि अगर आप पशुपतिनाथ का व्रत सावन में पड़ने वाले पांच सोमवार को करते हैं तो व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं|
सावन सोमवार पर इस विधि से करें पूजा
सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह जल्दी उठ कर स्नान करे इसके बाद शिवजी की पूजा का संकल्प लें सुबह शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें।गंगाजल या दूध से शिवजी पर जलाभिषेक करें।इसके बाद भगवान शिव शम्भू को को चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग की पत्तियां, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म और फूलों की माला अर्पित करें।
फिर शिव जी पर शहद, फल, मिठाई, शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें। शिव चालीसा का पाठ और सोमवार व्रत कथा का पाठ करें। आखिर में शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं और भोलेनाथ की आरती करें।