Vaishakh 2022: आज से शुरू वैशाख का महीना, देखें व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

आमतौर पर वैशाख का महीना अप्रैल से मई में शुरू होता है. इसको वैशाख, विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के कारण कहा जाता है. इस महीने में धन प्राप्ति और पुण्य प्राप्ति के तमाम अवसर आते हैं. इस महीने भगवान विष्णु, परशुराम और देवी की उपासना की जाती है. वर्ष में केवल एक बार श्री बांके बिहारी जी के चरण दर्शन भी इसी महीने में होते हैं. इसी समय से लोक जीवन में मंगल कार्य शुरू होते हैं. इस बार वैशाख का महीना 17 अप्रैल से 16 मई तक रहेगा.

वैशाख में आने वाले व्रत-त्योहार

17 अप्रैल, रविवार, वैशाख माह की शुरुआत, ईस्टर
19 अप्रैल,  मंगलवार, संकष्टी चतुर्थी व्रत
23 अप्रैल, शनिवार, कालाष्टमी व्रत
26 अप्रैल, मंगलवार, वरुथिनी एकादशी व्रत
28 अप्रैल, गुरुवार, गुरु प्रदोष व्रत
29 अप्रैल, शुक्रवार, वैशाख मासिक शिवरात्रि


30 अप्रैल, शनिवार, वैशाख अमावस्या, दक्षिण भारत में शनि जयंती
01 मई, रविवार, सूर्य ग्रहण
03 मई, मंगलवार, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
08 मई, रविवार, गंगा सप्तमी
10 मई, मंगलवार, सीता नवमी
12 मई, गुरुवार, मोहिनी एकादशी
13 मई, शुक्रवार, प्रदोष व्रत
14 मई, शनिवार, नरसिंह जयंती
15 मई, रविवार, वैशाख पूर्णिमा, वृष संक्रांति

वैशाख महीने में बरतें सावधानी

इस महीने में गरमी की मात्रा लगातार तीव्र होती जाती है. इसलिए तमाम तरह की संचारी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इस महीने में जल का प्रयोग बढ़ा देना चाहिए और तेल वाली चीजें कम से कम खानी चाहिए. जहां तक संभव हो सत्तू और रसदार फलों का प्रयोग करना चाहिए और देर तक सोने से भी बचना चाहिए.

About Post Author