आज सावन का पहला सोमवार, जानिए शिव पूजा का महत्व

KNEWS DESK-  आज सावन माह का प्रथम सोमवार है। इस बार सावन का महीना 58 दिनों तक चलेगा। सावन के महीने में अधिकमास पड़ने के कारण सावन महीना लगभग 2 माह तक चलेगा। सावन में भगवान शिव की पूजा उपासना करना बहुत ही फलदायी माना गया है।

 

आपको बता दें कि आज सावन माह का पहला सोमवार है। शिव मंदिरों में सुबह से ही भारी भीड़ है। शिवलिंग पर शिवभक्त जलाभिषेक करते हुए शिव की कृपा की कामना कर रहे हैं। माना गया है कि अगर सच्चे मन से इन्हें मात्र एक लोटा जल अर्पित कर दें तो यह भक्त की सभी मनोकामनाओं को पूरा कर देते हैं। शिवजी की पूजा में भस्म एक बहुत ही जरूरी मानी जाती है। शिवपुराण के अनुसार,  बिना भस्म चढ़ाएं शिव जी की पूजा अधूरी मानी जाती है सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखना और शिवजी की विशेष पूजा और अभिषेक करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। इस बार सावन महीना 58 दिनों तक चलेगा और 8 सोमवार व्रत रखे जाएंगे।

 

शिव का व्रत रखने के लाभ

हिंदू धर्म में सावन सोमवार का व्रत रखने की ऐसी मान्यता है कि वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए सावन सोमवार का व्रत रखा जाता है। इसके अलावा लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिए सावन सोमवार का व्रत रखना बहुत ही लाभकारी माना जाता है और परिवार में सुख-शांति और वैभव की प्राप्ति होती है। सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करने से तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल जाती हैं।

About Post Author