रिपोर्ट- उमेश अवस्थी
औरैया– औरैया में आज सुबह से ही ईदगाह व मस्जिदों पर मुस्लिमों की भारी भीड़ आना शुरू हो गई थी। तो वही जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किए थे। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने पहले ही मुस्लिमों से सड़क के बजाय ईदगाह पर या मस्जिद में नमाज पढ़ने की अपील की गई थी। तो वही मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। ईदगाह पर डीएम पीसी श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद औरैया राम आसरे कमल सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से मिल ईद की बधाई दी। तो वही सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। इसके साथ ही शहर काजी ने भाईचारे एवं सद्भाव का पैगाम दिया और बुराइयों से दूर रहकर नेकी की राह पर चलने की सीख दी।फिर नमाज अदा कराई गई मुल्क में अमनो- अमान की दुआ के लिए एक साथ हजारों हाथ उठे। तो वही BSP सरकार में मंत्री रहे रामजी शुक्ला व निवर्तमान पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी शुक्ला सहित नगर निकाय चुनाव के कई उम्मीदवार भी लोगों से मिल ईद की मुबारकबाद देते नजर आये.