KNEWS DESK : रमजान पूरे साल का सबसे पवित्र महीना होता है. इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब के मुताबिक, ‘जब रमजान का महीना शुरू होता है तो जहन्नुम के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं और जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं.’
रमजान (Ramadan 2023) का महीना इस्लामिक कैलेंडर का 9वां महीना होता है, जिसे सबसे पाक महीना माना जाता है. दुनिया भर में मुसलमानों के लिए ये पवित्र महीना बेहद अहम होता है, इस महीने में सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखा जाता है. रमजान या रमदान के इस पाक महीने की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. शव्वाल के चांद के देखे जाने के आधार पर महीने की लंबाई 29 और 30 दिनों के बीच बदलती है…
इस्लाम को मानने वाले लोगों के लिए रमजान पूरे साल का सबसे पवित्र महीना होता है. इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब के मुताबिक, ‘जब रमजान का महीना शुरू होता है तो जहन्नुम के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं और जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं.’ साफ और सरल शब्दों में कहें तो यह पूरा महीना नेकी करने का महीना है. इस पूरे महीने इस्लाम को मानने वाले मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखने के साथ-साथ पूरे ईमान से कुरान की तिलावत करते हैं. तिलावत यानी पढ़ते हैं.
रमजान में उपवास का महत्व
- रमदान के महीने में लोग उपवास रखते हैं, ये उनकी अल्लाह के प्रति समर्पण और भक्ति को दिखाता है.
- रामदान के दौरान आत्म नियंत्रण जरूरी होता है, साथ ही एक बेहद अनुशासित दिनचर्या का पालन किया जाता है.
- पापों से मुक्ति पाने के लिए ये उपवास रखा जाता है. साथ ही इससे आत्मा की शुद्धि होती है.
रमजान विशेज
चांद से रोशन हो रमजान आपका,
इबादत से भर जाए रोजा आपका,
हर नमाज हो कबूल आपकी,
ये दुआ है खुदा से हमारी,
आपको को रमजान मुबारक!
जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से अपने को पाक करना
हमारी बस इतनी ही गुजारिश है कि
रमजान के महीने में हमें भी
अपनी दुआओं में याद रखना.
खुशियां नसीब हो आपको जन्नत नसीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का आप पर
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो.
रमदान मुबारक
रमदान का पाक महीना आया है
साथ अपने रहमत और बरक़त भी लाया है
मुबारक हो