KNEWS DESK : सावन के पहले सोमवार के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए सोमवार सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुए। भस्म आरती के दौरान भक्तों ने पूजा-अर्चना बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया|
रात 2.30 खोले गए महाकाल मंदिर पट
आपको बता दें कि हिंदू पवित्र श्रावण मास 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, और श्रावण शिवरात्रि 2 अगस्त, 2024 को मनाई जाने की उम्मीद है। ऐसे में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के पट रात 2.30 खोले गए| सावन महीने के पहले सोमवार पर बाबा महाकाल की आज विशेष पूजना अर्चना के साथ भस्म आरती की गई| बाबा महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत, फलों के रस से और गंगा जल से किया गया, साथ ही विशेष महाआरती कर पूजन किया गया| महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि श्रावण मास में आज एक दुर्लभ संयोग आया है| जब सोमवार से इस महीने की शुरुआत हो रही है|
बाबा महाकाल की भस्म आरती को देखने के लिए उमड़े श्रद्धालु
श्रावण के पहले ही दिन महाकाल मंदिर में आस्था का सैलाब देखने को मिला| इस अवधि के दौरान, भक्त हर सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक की रस्म निभाते हैं| बता दें कि बाबा महाकाल की भस्म आरती को देखने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे हुए थे, जिन्होंने रात्रि से ही लम्बी भी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और बाबा महाकाल की भस्म आरती के के दर्शन भी किए| इस साल प्रतिभागियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।