लोहड़ी के फंक्शन में नई दुल्हनें ट्राई करें ये आउटफिट्स, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

KNEWS DESK- लोहड़ी का त्यौहार आ रहा है, जो नवविवाहित जोड़े के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है| इस मौके पर सभी अपने परिवार और करीबियों के साथ मिलकर पूजा करते हैं और इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं| शादी के बाद की पहली लोहड़ी को कई लोग बहुत धूम-धाम से मनाते हैं| इस पर्व पर खुली जगह पर आग जलाई जाती है और इसके चारों और परिक्रमा कर पूजा की जाती है| वहीं अब जिन लोगों की शादी के बाद की पहली लोहड़ी है, उन्हें इस दिन बेहद खास दिखना चाहिए|

ऐसे मौके पर महिलाओं को अपने कपड़ों का खास ध्यान रखना चाहिए उन्हें ट्रेडिशनल ड्रेस पहननी चाहिए| चलिए आपको शानदार ट्रेडिशनल लुक में कुछ आउटफिट्स दिखाते हैं, जिसमें आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी|

पटियाला सूट

क्योंकि लोहड़ी का त्यौहार पंजाबियों में ज्यादा मनाया जाता है, ऐसे में नई दुल्हनों के लिए इस मौके पर पटियाला सूट पहनना एक बेहतर विकल्प है| इससे आपको पूरा पंजाबी लुक मिलता है| सूट का चयन करते समय ध्यान रखें कि लाइट या फिर काले रंग का सूट न लें| बल्कि आप लाल, पीला, हरा और नारंगी रंग के सूट इस मौके पर पहनें|

हर किसी के बजट मे होंगे सिंपल और स्टाइलिस सलवार सूट, देखे लेटेस्ट डिजाइन कौन-कौन सी है

अनारकली सूट

नई नवेली दुल्हन इस दिन अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं| ये काफी स्टाइलिश लुक देते हैं| इसी के साथ ही सूट के मैचिंग की ज्वेलरी कैरी जरूर करें|

Latest Design Anarkali Suit: पार्टी में जमाना है रंग तो पहनें अनारकली सूट

लहंगा चोली

ट्रेडिशनल ड्रेस में लहंगा चोली का नाम सबसे पहले आता है| अगर शादी के बाद की लोहड़ी पर आप सबसे डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो आप लहंगा चोली भी पहन सकती हैं| इसके साथ दुपट्टा के ड्रेपिंग स्टाइल का खास ध्यान रखें|

ग्लैमरस हेवी फ्लेयर लहंगा चोली सेट | फैंसी डिजिटल प्रिंट और रियल मिरर – akr94glamour.com

शालीन सूट

सर्दियों के मौसम में शालीन के सूट पहनना सही रहता है| ये काफी क्लासी और ट्रेडिशनल लुक देते हैं| साथ ही आप अपने सूट से मिलती जुलती शॉल भी कैरी कर सकती हैं| इस लुक में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी|

About Post Author