मां दुर्गा के नवरात्रि की शुरुआत शनिवार 2 अप्रैल से हो चुकी है. आज नवरात्रि का चौथा दिन है. चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा को समर्पित होते है. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस बार नवरात्रि 11 अप्रैल के दिन समाप्त हो रहे हैं. मां दुर्गा की पूजा के साथ कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है. नवरात्रि के दिनों में दिन के हिसाब से रंगों का चुनाव करना बेहतर होता है.
व्रत के साथ उस दिन के हिसाब से अगर उसी रंग के वस्त्र धारण कर लिए जाएं, तो और ज्यादा शुभ होता है क्योंकि रंगों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. आइए जानें किस दिन पहलें कौन से रंग के कपड़े.
नवरात्रि का पहला दिन
नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और साथ ही मां शैलपुत्री की पूजा होती है. इस दिन पीले या फिर लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि लाल रंग जुनून, शुभता और खुशी का प्रतीक माना गया है.
नवरात्रि का दूसरा दिन
नवरात्रि के दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. इसलिए इस दिन रॉयल ब्लू रंग के वस्त्र धारकण करें. मान्यता है कि ये रंग दिव्य ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है. इससे पहने से व्यक्ति में सकारात्मकता का विकास होता है.
नवरात्रि का तीसरा दिन
इस दिन मां चंद्रघटा की पूजा का विधान है. इसलिए इस दिन पीलें रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा. ये रंग आनंद और प्रफुल्लता का प्रतीक माना जाता है.
नवरात्रि का चौथा दिन
मां कूष्मांडा की पूजा नवरात्रि के चौथे दिन की जाती है. इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनान शुभ माना जाता है. यह रंग प्रजनन क्षमता का प्रतीक माना गया है. इतना ही नहीं, हरा रंग मां के विभिन्न पहलुओं और उसके गुणों को दर्शाता है.
नवरात्रि का पांचवां दिन
इस दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन ग्रे रंग के कपड़े पहनने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. ये रंग बुराई के विनाश का प्रतीक माना जाता है. इस दिन ग्रे रंग के वस्त्र धारण करने से मां रक्षा करती हैं और व्यक्ति को सही दिशा दिखाती है.
नवरात्रि का छठा दिन
नवरात्रि का छठा दिन देवी कात्यायनी को समर्पित है. इस दिन नारंगी रंग के कपड़े शुभ रहते हैं. नारंगी रंग शांति और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है.
नवरात्रि का सातवां दिन
सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित होता है. इसलिए इस दिन सफेद रंग के वस्त्र धारण करने से व्यक्ति शांत रहता है.
नवरात्रि का आठवां दिन
इस दिन देवी महागौरी की पूजा का विधान है. मां को प्रसन्न करने के लिए इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहननें. ये रंग प्रेम और दया का प्रतिनिधित्व करता है.
नवरात्रि का नौवां दिन
मां सिद्धिदात्री को नवरात्रि का आखिरी दिन समर्पित है. इस दिन आसमानी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है. आसमानी रंग शांति, स्थिरता, प्रेरणा, ज्ञान और स्वास्थ्य का प्रतीक है.