Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों तक भूलकर भी न करें ये काम, इन बातों पर दें ध्यान

KNEWS DESK- आज 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व आरंभ हो रहा है, जिसमें नव दिन मां शक्ति के नव रूपों की उपासना की जाती है| नव दिनों तक पूरी श्रद्धा भाव से माता की उपासना करने से यश, वैभव और ज्ञान की प्राप्ति होती है| हालांकि चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक पूजा, अर्चना के अलावा भी कुछ नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है|

चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर कुछ बातों का बहुत ध्यान रखना चाहिए| यदि आप पूजा पाठ कर रहे हैं और उन बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो आपकी पूजा व्यर्थ है| चलिए हम आपको बताते हैं कि नवरात्रि के 9 दिनों तक कौन से काम बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए|

♦ नवरात्रि में जो लोग उपवास रहते हैं, उन्हें बिस्तर पर नहीं बल्कि जमीन पर सोना चाहिए|

♦ वैसे तो झूठ कभी भी नहीं बोलना चाहिए लेकिन नवरात्रि के 9 दिनों तक तो आपको भूलकर भी किसी से झूठ नहीं बोलें|

♦ नवरात्रि के 9 दिनों तक आप शुद्ध और सात्विक भोजन का ही सेवन करें| प्याज, लहसुन, मदिरा और शराब से बचें|

♦ नवरात्रि के पावन दिनों पर खासकर व्रत रखने वाले लोग नाखून और बालों को काटने से बचें|

♦ इन पावन दिनों में किसी भी महिला का अपमान बिल्कुल भी न करें| यदि आपने ऐसा किया तो आपकी पूजा, आराधना सब व्यर्थ हो जाएगी और मां दुर्गा आपसे रुष्ट हो जाएंगी|

About Post Author