Mata Laxmi: शुक्रवार के दिन जरूर करें ये उपाय, मिलेगी मां लक्ष्मी की असीम कृपा और घर में बढ़ेगा सौभाग्य

KNEWS DESK-हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन, समृद्धि और ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री देवी माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, जहां मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां दरिद्रता, तनाव और नकारात्मकता कभी नहीं टिकते। उनकी कृपा से जीवन में स्थायी सुख, सफलता और सौभाग्य का संचार होता है। इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में मां लक्ष्मी का स्थायी वास हो।

वास्तु शास्त्र में भी मां लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए स्वच्छता, सुगंध, प्रकाश और हरियाली को बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है। कहा गया है कि स्वच्छ और सुसज्जित घर में ही देवी लक्ष्मी प्रवेश करती हैं। खासतौर पर शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन अगर श्रद्धा और नियमपूर्वक पूजा की जाए, तो धन-संपत्ति की वृद्धि होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन किए जाने वाले कुछ सरल और प्रभावी उपाय, जिनसे आप मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त कर सकते हैं —

कमल गट्टे की माला से करें मंत्र जप

मां लक्ष्मी को कमल और कमल गट्टे अत्यंत प्रिय हैं। शुक्रवार की सुबह स्नान के बाद साफ सफेद या गुलाबी वस्त्र धारण करें। इसके बाद उत्तर दिशा की ओर मुख करके “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 108 बार जप करें। जप के लिए कमल गट्टे की माला का प्रयोग करें। ऐसा करने से धन से जुड़ी अड़चनें दूर होती हैं और घर में आर्थिक स्थिरता आती है।

लक्ष्मी-नारायण की संयुक्त पूजा करें

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी वहीं निवास करती हैं जहां भगवान विष्णु की पूजा होती है। इसलिए शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की संयुक्त आराधना करें। पूजा में सुगंधित फूल, धूप, दीपक और नैवेद्य अर्पित करें। साथ ही श्रीसूक्त का पाठ करें। यह उपाय न केवल धनवृद्धि करता है बल्कि दांपत्य जीवन में प्रेम, संतुलन और शांति भी लाता है।

मुख्य द्वार पर रखें शंख और बनाएं स्वास्तिक

मां लक्ष्मी को स्वच्छता और पवित्रता अत्यंत प्रिय है. शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वार को गंगाजल से पवित्र करें और लाल रंग से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। दरवाजे पर सफेद शंख रखें। यह उपाय वास्तु दोष दूर करता है और मां लक्ष्मी के प्रवेश के द्वार खोलता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि बनी रहती है।

कन्याओं को भोजन कराएं

हिंदू परंपरा में कन्याओं को देवी का स्वरूप माना गया है। शुक्रवार को दो या अधिक कन्याओं को घर बुलाकर उन्हें खीर, हलवा या पीले रंग की मिठाई खिलाएं। भोजन के बाद उन्हें दक्षिणा और वस्त्र भेंट करें। इस उपाय से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और घर में सौभाग्य व समृद्धि का वास होता है।

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। यदि श्रद्धा, स्वच्छता और सच्चे मन से इन उपायों को अपनाया जाए, तो न केवल धनवृद्धि होती है, बल्कि घर में सुख, शांति और सकारात्मकता भी बनी रहती है। इसलिए हर शुक्रवार देवी लक्ष्मी की पूजा कर उनका आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें। क्योंकि जहां लक्ष्मी रहती हैं, वहां सदा सुख और सौभाग्य निवास करते हैं।