KNEWS DESK, काशी से लेकर हरिद्वार तक गंगा दशहरा के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माँ गंगा के जय जयकर लगाती देखी जा रही है| वहीं गंगा दशहरा के मौके पर लोग काशी से लेकर हरिद्वार तक गंगा स्नान करने बड़ी मात्रा में पहुंच रहे हैं और पूजा पाठ करके माँ का आशीर्वाद के रहे हैं|
आज 16 जून को पूरे देश में गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है| इस त्यौहार के मौके पर पूरे देश के गंगा घाटों में श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जाता है और लोग अपनी श्रद्धा गंगा स्नान करके और डुबकी लगाकर पूरी करते दिखते हैं|वहीं काशी से लेकर हरिद्वार और प्रयागराज से लेकर चित्रकूट तक श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है| हालाकिं गंगा दशहरा मनाने की मान्यता यह है कि आज ही के दिन मां गंगा का उद्गगम हुआ था और आज के दिन गंगा की अविरल धारा में डुबकी लगाने से कष्टों का निवारण होता है| ऐसे में श्रद्धालु गंगा घाटों पर बड़ी तादाद में पहुंचते हैं और गंगा स्नान करके अपने कष्टों को दूर करते हैं|