हनुमान जयंती पर उमड़ी भक्तों की भीड़, पनकी धाम में गूंजा जय श्री राम

SARIKA GUPTA- देश भर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम मची है, वहीं कानपुर के प्राचीन पंचमुखी पनकी हनुमान मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्त सुबह से ही दर्शन-पूजन कर रहे हैं। बताते चलें कि पनकी मंदिर में शहर के अलावा आस-पास के जिलों से भी भक्तों का तांता लगा हुआ है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस के अलग अधिकारी भी मंदिर परिसर में लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखाई दे रहे है। मंदिर परिसर में महिलाओ और पुरुषों की अलग अलग कतारें बनाई गई है। साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मंदिर में महिलाओं की चेन स्नैचिंग और पर्स चोरी करने वाला एक सक्रिय गिरोह बीते दिनों पकड़ा गया है जिसके बाद सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों एवं एलआइयू को एक्टिव किया गया है ताकि जो भक्त दर्शन करने आ रहे हैं उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। बता दें कि इस दौरान बजरंगबली के भक्त बड़ी संख्या में पैदल यात्रा करके भी मंदिर पहुंच रहे हैं और पंचमुखी पनकी वाले बाबा का आशीर्वाद ले रहे हैं, उधर पनकी मंदिर के महंत महामंडलेश्वर जितेंद्र दास ने बताया कि चैत्र अमावस्या को सालासर जयंती के रूप में मनाया जाता था बाद में यह हनुमान जयंती के रूप में भी जानी जाने लगी। हालांकि आज के दिन एक धार्मिक मान्यता भी है कि संकट मोचन हनुमान के दर्शन-पूजन से जीवन की तमाम विपत्तियां खत्म होती हैं और पवन पुत्र का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

About Post Author