रामनवमी में रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़, देखेंगे सूर्य तिलक

KNEWS DESK- नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी को अयोध्या में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। रामनवमी के उपलक्ष्य में रामलला नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को संभालने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूर्व में ही सारी तैयारियां कर रखी थी और विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास कर रखा है। रामलला के दर्शन के लिए बेताब श्रद्धालुओं का तांता शनिवार देर रात से अयोध्या पहुंचने लगा था, जो आने वाले दो दिनों तक जारी रहेगा।

रामनगरी अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर मध्याह्न 12 बजे से 12.04 तक राम लला का सूर्य तिलक होगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है। सूर्य तिलक देखने पहुँचने वाले श्रद्धालुओं में एक अजीब सा उत्साह देखने को मिल रहा है। रामनवमी के अवसर पर प्रशासन ने करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताते हुए खास इतंजाम किये हैं।

पैर की जलन से बचाने के लिए बिछाए गई है मैट

इन दिनों हो रही तेज धूप के चलते अयोध्या प्रशासन ने रामलला और हनुमामगढ़ी के बीच दर्शन मार्ग में धूप से श्रद्धालुओं के पैर जलने से बचाने के लिए मैट बिछा रखी है। इसके साथ ही दर्शन मार्ग में प्रशासन की तरफ से स्वच्छ शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। अयोध्या प्रशासन की तरफ से ड्रोन की मदद से श्रद्धालुओं पर सरयू नदी का जल छिड़काव किया जाएगा। साथ ही किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, क्यूआरटी समेत अन्य टीमों को गठित करके आयोजन को सफल बनाया जा रहा है

रामलला का अभिषेक 9ः30 बजे, सूर्य तिलक 12 बजे

  1. रामलला का अभिषेक: 6 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक रामलला का दूध, दही, घी, शहद और सरयू जल से अभिषेक किया गया । ​
  2. सूर्य तिलक: दोपहर 12:00 बजे से 12:04 बजे तक रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा, जिसमें सूर्य की किरणें रामलला के माथे पर पड़ेंगी। ​
  3. विशेष प्रसाद वितरण: रामलला के विशेष प्रसाद के रूप में इलायची दाने का वितरण सभी दर्शनार्थियों को किया जाएगा। ​

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.