उत्तराखंड| कुछ समय में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। चार धाम यात्रा संचालित करने वाली निजी बस मालिकों और साथ ही रोटेशन यात्रा समिति ने फिर से इस साल भी शासन से किराया बढ़ाने के सिफारिश की है। इस को लेकर 14 फरवरी को समिति की बैठक होगी और इस पर विचार किया जाएगा साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा। ट्रांसपोर्ट कंपनी के अध्यक्षों का भी कहना है की की इस बार चार धाम यात्रा का किराया कम से कम 10 फीसदी तक तो बढ़ा दिया जाना चाहिए। रोटेशन यात्रा की अध्यक्ष संजय शास्त्री ने ही इसके संकेत दिए है और साथ ही उन्होंने यह भी बताया है की बस का जो चेचिस 18-19 लाख में आता है उसको अब कम से कम 25 लाख में आ रहा है। बसों के पार्ट्स, मोबिल ऑयल महंगा होने के कारण किराया बढ़ाना पड़ रहा है। देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस साल महंगाई काफी बढ़ गई है साथ ही बस के अन्य आइटम भी महंगे हो गए है। ऐसे में बसों का किराया बढ़ाना ट्रांसपोर्टरों की भी मजबूरी है। 10 फीसदी किराया बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
मनोज ध्यानी जोकी यातायात लिमिटेड के अध्यक्ष का कहना है की चाहे इस साल डीजल का किराया नहिया बढ़ा है पर पोर्टर्स और टायरों के दाम काफी बढ़ गया है इसलिए किराया 10 फीसदी तह बढ़ाने के बारे में विचार किया जा रहा है। साथ ही जितेंद्र नेगी, अध्यक्ष, टीजीएमओयू लिमिटेड का भी यह कहना है की पिछली बार भी चार धाम यात्रा के किराये में बढ़ोतरी की गई थी लेकिन इस बार भी अगर किराया बढ़ाने के बारे में कोई भी प्रस्ताव उनके पास आता है तो उसके ऊपर जरूर विचार किया जाएगा।
थ्री बाय टू बसों का किराया
धाम पहले अब
एक धाम 1520 1672
दो धाम 2240 2464
तीन धाम 3150 3465
चार धाम 3850 4235
टू बाय टू बसों का प्रस्ताव
धाम पहले अब
एक धाम 1700 1870
दो धाम 2500 2750
तीन धाम 3470 3817
चार धाम 4250 4675