नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. माता सिद्धिदात्री को मां दुर्गा का नौवा स्वरूप माना जाता है. नवरात्रि के नौवें दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. नवरात्रि का आज अंतिम दिन है. बहुत से लोग नवरात्रि की नवमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं. इस दिन लोग हवन करके कन्या पूजन करते हैं और रात में नवरात्रि का पारण किया जाता है. इसके बाद दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन किया जाता है.
चैत्र नवरात्रि 2022 नवमी तिथि शुभ मुहूर्त
नवमी तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 10, 2022 की रात्रि 01 बजकर 23 मिनट से शुरू
नवमी तिथि समाप्त – अप्रैल 11, 2022 को सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर समाप्त
नवमी के दिन ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा
– इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.
– मां की फोटो या मूर्ति को गंगाजल से साफ कर लें.
– मां को सफेद रंग के कपड़ें अर्पित करें.
– इसके बाद सफेद रंग के फूल मां को चढ़ाएं.
– फिर मां को फल, मिठाई और पंच मेवा अर्पित करें.
– इसके बाद मां के आगे घी का दीपक जलाएं.
– फिर पूजा और आरती करें और मां सिद्धिदात्री का ध्यान करें.
नवमी के दिन ऐसे करें कन्या पूजन
नवमी के दिन कन्या पूजन करना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन हवन के बाद ही कन्या पूजन किया जाता है. इस दिन 9 कन्याओं समेत 1 लड़के को भोजन कराना चाहिए. पूजन के समय ध्यान रखें कि सभी कन्याओं की उम्र 2 साल से कम और 10 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस दिन कन्याओं के पैर धोए जाते हैं. उसके बाद उनकी पूजा की जाती है और उन्हें तिलक लगाया जाता है. इसके बाद कन्याओं को हलवा, चने और पूड़ी का प्रसाद दिया जाता है. प्रसाद खिलाने के बाद कन्याओं को दक्षिणा जरूर दें. फिर पैर छूकर सभी कन्याओं का आशीर्वाद लें.