फाल्गुन मास की शिवरात्रि को सबसे खास और महत्वपूर्ण माना जाता है

फाल्गुन मास की शिवरात्रि को सबसे खास और महत्वपूर्ण माना जाता है . आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है . भगवान शिव की उपासना और आराधना का सर्वोतम दिन महाशिवरात्रि के दिन देश भर के मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है . भगवान शिव के एक दर्शन के लिए तमाम श्रद्धालु सुबह से ही शिवालयों में लंबी कतारों में लगे हुए है . महाकाल की नगरी उज्जैन में भगवान महाकाल के दरबार में आज सुबह भस्म आरती की गई. भस्म आरती के दौरान शिवभक्तों के साथ मंदिर में पुजारी भी मौजूद रहे. भस्म आरती के दौरान मंदिर के पुजारियों ने शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, शक्कर से पूजन किया गया . उज्जैन के इस मंदिर में ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव जब गणेश रूप में दर्शन देते हैं तो भक्तों की मनोकामना जरूर पूरी करते हैं. इसी के साथ उज्जैन में इस बार महाशिवरात्रि को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है . उज्जैन में 21 लाख दिए जलाए जाएंगे और पिछले साल का अयोध्या का रिकॉर्ड तोडा जाएगा. यानि आज महाकाल की नगरी उज्जैन 21 लाख दियों से जगमगाने वाली है . महाशिवरात्रि के पर्व पर तमाम दिग्गजों ने भी देशवासियों के बधाई दी . देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवों के देव महादेव सबका कल्याण करें. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, महाशिवरात्रि के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मंगलकामनाएं. देवों के देव महादेव सबका कल्याण करें. ओम नम: शिवाय. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लोगों को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दी हैं. इसी के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, “समस्त देशवासियों को “महाशिवरात्रि” के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. देवाधिदेव महादेव से सभी के कल्याण और देश की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं. ॐ नमः शिवाय.” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “शिव सौम्य हैं. शिव साहस हैं. शिव सत्य हैं. महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं.”
हिन्दू मान्यता के अनुसार आज के ही दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था . आज के दिन तमाम शिव भक्त शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक करते है और बेलपत्र चढ़ाते है . सभी मंदिरों में आज बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं.

About Post Author