आज से हुये नवरात्रि आरंभ
हमीरपुर- आज से माँ दुर्गा को समर्पित सनातनी परंपराओं के प्रमुख पर्व के रूप माने जाने वाले पार्विक सप्ताह नवरात्रि का आरंभ हो गया है। आज नवरात्रि आरंभ के मौके पर लोग पहले ही दिन से माता के मंदिर पहुँच रहे हैं। बीते साल कोराना की विभिषिका के बीच बंद रहे मंदिरो के पटों के चलते लोग ज्यादा विधिवत तरह से माता की पूजा नहीं कर पाये थे लेकिन इस बार कोविड का खतरा कम होने के बाद मिली इजाजत के चलते मंदिरों में खासी भीड़ देखी जा रही है। लोग सुबह से ही मंदिरो में माँ भगवती के दर्शन करने भारी संख्या में पहुँच कर माँ शैलपुत्री के दर्शन कर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
भक्तों में देखी जा रही खुशी
नवरात्रि आरंभ को लेकर माँ के भक्तों में खासी खुशी देखी जा रही है। लोग लगातार मंदिरों में जाकर माँ के दर्शन कर रहे हैं। जनपद के एक मंदिर के पुजारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने सूत्रों को दी गई जानकारी में बताया कि आज सुबह से ही माँ के भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग पूजा अर्चना करने मंदिरों में भारी संख्या में आ रहे हैं, इसमें महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है। पूजा करने आ रहे भक्त अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिये वि्धि विधान से पूजा कर रहे हैं। इस बार भक्तों में खुशी इस वजह से भी देखी जा रही है कि पहले नवरात्रि में भक्तों के मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध था लेकिन इस बार वो प्रतिबंध समाप्त हो गया है।