महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो बनाकर बेचने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, गुजरात पुलिस की बड़ी कार्रवाई

KNEWS DESK – प्रयागराज के एक यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद को गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उस पर महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो चोरी-छिपे बनाने और उन्हें यूट्यूब तथा टेलीग्राम पर अपलोड करने का गंभीर आरोप है। जांच के दौरान पुलिस को उसके पास से कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं।

गुजरात पुलिस ने महाराष्ट्र से भी दो आरोपी पकड़े

गुजरात पुलिस की अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में महाराष्ट्र से दो अन्य आरोपियों—प्रज्वल अशोक तेली (लातूर) और प्रज राजेंद्र पाटिल (सांगली) को भी गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सिर्फ वीडियो बनाकर अपलोड ही नहीं कर रहे थे, बल्कि उन्हें बेच भी रहे थे।

19 फरवरी को गुजरात के राजकोट स्थित पायल अस्पताल में महिलाओं के मेडिकल चेकअप के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने का मामला सामने आया था। इसकी जांच में जब साइबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई की, तो यह पूरा अंतरराज्यीय रैकेट उजागर हुआ। महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ में प्रयागराज के यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद का नाम सामने आया, जिसके बाद उसे भी अरेस्ट कर लिया गया।

महिलाओं के वीडियो महंगे दामों में बेचते थे आरोपी

अहमदाबाद साइबर क्राइम डीसीपी लवीना सिन्हा ने बताया कि ये तीनों आरोपी महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड करके अन्य यूट्यूब और टेलीग्राम चैनलों को बेचते थे। चंद्रप्रकाश फूलचंद खुद वीडियो बनाता था और उसे अपने चैनल पर अपलोड करता था। टेलीग्राम चैनल के 100 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे, जो महंगे दामों में वीडियो खरीदते थे। आरोपी 800 से 2000 रुपये तक में वीडियो बेच रहे थे। राजकोट के पायल अस्पताल समेत 60 से 70 अस्पतालों के CCTV हैक करने का भी शक है।

जांच में खुलासा हुआ कि यह रैकेट पिछले एक साल से सक्रिय था। आरोपियों ने रोमानिया और अटलांटा के हैकरों से संपर्क कर कई अस्पतालों के CCTV हैक करवाए थे। इन हैकिंग के जरिए वे महिलाओं के प्राइवेट मेडिकल चेकअप के फुटेज चोरी कर रहे थे और उन्हें ऑनलाइन बेच रहे थे।

यूपी पुलिस ने भी की कार्रवाई, तीन FIR दर्ज

यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो अपलोड करने के मामले में अब तक तीन केस दर्ज किए जा चुके हैं। संदिग्धों को ट्रैक करने का काम जारी है। गुजरात पुलिस के साथ मिलकर यूपी पुलिस इस पूरे रैकेट की गहन जांच कर रही है। महाकुंभ को लेकर भ्रामक सूचनाएं फैलाने के मामलों में भी अब तक 55 से 60 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।

गुजरात पुलिस अब चंद्रप्रकाश फूलचंद, प्रज्वल तेली और प्रज राजेंद्र पाटिल की रिमांड लेने की तैयारी में है। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और किन-किन चैनलों पर ये वीडियो बेचे जा रहे थे।

आरोपियों से जुड़े सभी टेलीग्राम और यूट्यूब चैनलों को बंद किया जाएगा। विदेशी हैकर्स के नेटवर्क को ट्रैक करने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा सकती है। महाकुंभ के दौरान लगे सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। महिला सुरक्षा को लेकर और कड़े नियम लागू किए जाएंगे।

About Post Author