युवाओं को योग्यता के आधार पर मिल रही सरकारी नौकरियां- हरियाणा मंत्री रणजीत सिंह

हरियाणा- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने सिरसा जिला के गांव मल्लेवाला, बुड्ढा भाणा, किरारकोट और नेजाडेला खुर्द का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को शेष समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश भी दिए। ऊर्जा मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के सही क्रियान्वयन से मजदूर वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की मेहनती सोच के कारण ही गांवों में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और आज योग्य युवाओं को बिना किसी सिफारिश या खर्चे के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के पूरे राज्य में अंत्योदय की भावना से विकास कार्य कर रही है तथा सबसे गरीब वर्गों के उत्थान पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सरकार ऐसी योजनाएं बना रही है जिससे पात्र व्यक्तियों को उनके घर द्वार पर ही लाभ मिल सके और जरूरतमंदों की सहायता हो सके। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के कल्याण के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  दलजीत कौर ने पति निखिल के खिलाफ दर्ज कराई FIR, क्रूरता और धोखाधड़ी का लगाया आरोप

About Post Author