KNEWS DESK- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन के पूरे मूड में दिख रहे हैं। गोंडा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी भ्रष्टाचार जब घुन की तरह व्यवस्था को खोखला कर रहा है। इस पर बड़े प्रहार की तैयारी के साथ सरकार काम करने जा रही है। अपराध और अपराधियों के प्रति, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के प्रति सरकार जीरो टालरेंस नीति के तहत काम करेगी।
सीएम योगी ने आगे कहा कि अगर कोई आपसे रोड दिलाने के नाम पर पैसा लेता है तो उस पर कतई विश्वास मत करिए। अगर कोई आपसे अनावश्यक धनराशि की मांग करता है तो आप उसकी शिकायत करिए। हम उसकी जवाबदेही तय करवा कर उसकी जांच करवाएंगे और अगर कोई गलत तरीके से पैसे की डिमांड करेगा तो याद रखना वह व्यक्ति अपने परिवार का अंतिम सदस्य होगा नौकरी में। उसके बाद उसके परिवार से कोई सरकारी सेवा में आने वाला नहीं होगा। हम इतनी बड़ी कार्रवाई कर देंगे की वो एक नजीर बन जाएगाी।

सीएम योगी के इस बयान के सामने आने के बाद सरकारी महकमों में हलचल बढ़ गई है। कुछ खुलकर इस बयान और फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो कुछ दबी जुबान से इसका विरोध कर रहे हैं।