लोक बंधू अस्पताल पहुँच योगी ने जाना बच्चों का हाल, बेहतर इलाज के लिए दिए सख्त निर्देश

SHIV SHANKAR SAVITA- विगत दिन लखनऊ के सरकारी पुनर्वास केंद्र पारा में विषाक्त भोजन खानेर के चलते केन्द्र में निवासित चार बच्चों की मौत हो गई थी। विषाक्त भोजन के चलते 20 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे जिन्हें लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इन बीमार बच्चों से मिलने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे लोक बंधु अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल पहुंचकर सीएम योगी ने मंदित बच्चों से उनका हालचाल लिया और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

चार बच्चों की हो गई थी मौत

लखनऊ स्थित पुनर्वास केन्द्र पारा में कुल 147 बच्चे निवासित है। मंगलवार शाम को 20 से अधिक बच्चे विषाक्त भोजन करने से बीमार हो गए थे। बच्चों के बीमार होने की खबर फैलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी बीमार बच्चों को लोक बंधू अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान दो बालक और दो बालिका की मौत हो गई थी। मृत बच्चों का पोस्टमार्टम करवाया गया था पर मौत का सही कारण पता नहीं चलने के चलते उनका विसरा सुरक्षित रख लिया गया था।

अस्पताल पहुंच योगी ने बच्चों से कहा- कैसी है तबियत

शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल पहुंचे योगी आदित्यनाथ के साथ कई शीर्ष अधिकारी भी थे। अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने बच्चों से मिलना शुरू कर दिया। एक बच्चे के पास जाकर सीएम योगी ने पहले उसकी तबियत के बारे में पूछा। इसके बाद पूछा कि मुझे पहचान रहे हो। इसके उत्तर में बच्चे ने अपने हाथ उठाकर सहमति जताई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बारी बारी से सभी बच्चों के पास गए और हर बच्चे की स्थिति और प्रगति के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। इसके साथ ही बच्चों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कोताही और लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।