होली में तेज लाउड स्पीकर बजाने पर योगी सख्त, दिये अधिकारियों को सख्त निर्देश

KNEWS DESK- होली के दरमियान तेज लाउड स्पीकरों में गाना बजाने के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी ने सख्त निर्देश जारी किये है। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि धार्मिक और सार्वजनिक आयोजनों में ध्वनि स्तर को तय मानकों के अनुरूप रखा जाए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर स्थायी समाधान को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। सीएम योगी ने अधिकारियों को यह निर्देश वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिये।

सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान होलिका दहन और होली को लेकर विशेष सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को जारी किए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शोभायात्राओं, सार्वजनिक कार्यक्रमों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए. सीएम योगी ने बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के भीनिर्देश दिए हैं, ताकि होलिकोत्सव के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आम जनता, श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री ने टॉप 10 अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में कहा कि मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए थाना-स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है साथ ही पिंक बूथों पर हर समय पुलिस बल की मौजूदगी के निर्देश जारी किये।

 

About Post Author