KNEWS DESK- महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और यात्रा के दौरान होने वाली घटनाओं से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को शानदार तोहफा दिया है। सीएम योगी के आदेशानुसार परिवहन विभाग (UPSRTC) संविदा के आधार पर राजकीय बसों में महिला कंडक्टर के 5000 पदों पर बड़ी भर्ती का आदेश दिया है। UPSRTC इन पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश के जनपदों में विभिन्न तारीखों में रोजगार मेले का आयोजन कर पात्र अभ्यर्थियों को नौकरी देगा।
गृह जनपदों में मिलेगी नियुक्ति
परिवहन विभाग (UPSRTC) की तरफ से होने वाली संविदा महिला परिचालक पदों की भर्ती में महिलाओं को उनके गृह जनपदों में ही नियुक्त किया जाएगा। ऐसा करने के पीछे सरकार की मंशा ये है कि नौकरी के दौरान महिलाओं को घर से दूर रहकर नौकरी न करनी पड़े और उनके आने-जाने का समय कम हो सके। महिलाओं को उनकी नौकरी और घर-परिवार में तालमेल बैठाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
8 से 17 के मध्य लगेगा रोजगार मेला
संविदा के आधार पर महिला परिचालकों के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 8 अप्रैल से रोजगार मेला लगना प्रारंभ हो जाएगा। ये रोजगार मेला 17 अप्रैल तक चलेगा।
- 08 अप्रैल 2025- गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी
- 11 अप्रैल 2025- मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़
- 15 अप्रैल 2025- सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज
- 17 अप्रैल 2025: नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर
रोजगार मेले के अलावा इच्छुक अभ्यर्थी परिवहन की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को www.upsrtc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके फॉर्म भर सकते हैं।
परिवहन देगा इतना वेतन
परिवहन विभाग संविदा के आधार पर होने वाली महिला कंडक्टर पदों पर भर्ती के लिए पूर्व निर्धारित नियमों के आधार पर वेतन देगा। संविदा पदों पर कार्यरत कर्मियों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से मानदेय मिलता है।