योगी सरकार का अग्निकांड को लेकर बड़ा एलान, 2 लाख नौजवानों को ट्रेनिंग देकर प्रदेश को बनाएंगे अग्निकांड रहित प्रदेश

SHIV SHANKAR SAVITA- प्रदेश की योगी सरकार विगत दिन लोकबंधु अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड से सबक लेते हुए भविष्य में प्रदेश के इमारतों, प्रतिष्ठित संस्थानों और सरकारी भवनों को आग से बचाने के लिए मातहतों को बड़ा निर्देश दिया है। योगी सरकार ने प्रदेश के अग्निकांड से प्रदेश को बचाने के लिए युवाओं की फौज खड़ी करने का फुलप्रुफ प्लान तैयार किया है। इस प्लान से आग लगने की घटनाओं का पहले से पता लगाया जा सकेगा और प्रशिक्षित युवाओं के हाथों में इमारतों, भवनों, अस्पतालों की कमान होगी।

कार्ययोजना की गई तैयार, अब दिया जाएगा मूर्त रूप

अग्निशमन विभाग की एडीजी पद्मजा चौहान के अनुसार प्रदेश के निजी भवनों में सिक्योरिटी गार्ड की तरह अनिवार्य रूप से अग्नि सुरक्षा अधिकारी और अग्नि सुरक्षा सुरक्षा अधिकारी और अग्नि सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके लिए योग्यता के मानक भी तय कर लिए गए हैं। विभाग द्वारा प्रदेश के इच्छुक युवाओं को एक हफ्ते से लेकर चार हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके बाद उन्हें विभाग की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, फिर प्रदेश के निजी भवनों जैसे मॉल/मल्टीप्लेक्स, 100 या उससे अधिक बेड की क्षमता वाले हॉस्पिटल, 24 मीटर से अधिक ऊंचाई के गैर आवासीय भवन, 45 मीटर से अधिक ऊंचाई के आवासीय भवन, 10,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले औद्योगिक भवनों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।

प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या 196 से बढ़कर हुई 600, न्यूनतम योग्यता होगी हाईस्कूल

अग्नि सुरक्षा कर्मी के लिए न्यूनतम शिक्षा हाई स्कूल निर्धारित है। एडीजी के अनुसार, प्रशिक्षुओं को उच्च तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ अत्याधुनिक उपकरणों का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसके लिए उन्नाव स्थित प्रशिक्षण केंद्र की क्षमता 196 से बढ़ाकर 600 की जा रही है। रीजनल ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित कराने का लक्ष्य है, जिससे विभिन्न कंपनियों/संस्थाओं के कर्मियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। ब्लाक स्तर पर लगभग 10 हजार अग्नि सचेतक बनाए गए थे। इनमें जो दो साल से काम कर रहे हैं, उन्हें भी अग्नि सुरक्षा कर्मी बनने का अवसर मिलेगा।

2 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

अग्निकांड बचाव योजना के तहत 2 लाख से अधिक युवाओं को योगी सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रही है। यह नौकरी सरकारी विभाग द्वारा ट्रेनिंग देकर निजी कंपनियों में उपलब्ध करवाई जाएगी। अग्निशमन विभाग द्वारा ट्रेनिंग के बाद निजी संस्थानों में फायर सेफ्टी ऑफिसर और फायर सेफ्टी पर्सनल के पद पर तैनाती करवाई जाएगी।