KNEWS DESK- यूपी परिवहन विभाग राज्य के वासियों को सुविधाजनक यात्रा देने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है| इसी कड़ी में यूपी परिवहन निगम के बेड़े में बीएस-6 मॉडल की 1350 नई डीजल बसें बहुत जल्द शामिल होंगी| इससे यात्रियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा|
परिवहन निगम ने निविदा के माध्यम से टाटा मोटर्स का चयन किया है| टाटा मोटर्स द्वारा खरीदी जा रही इन 1350 बीएस-6 मॉडल बसों की चेचिस क्रय करने में परिवहन निगम का कुल 274 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है| नई बसें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही शामिल हो जायेंगी और लोगों को जल्द ही सुविधाजनक यात्रा मिलेगी| परिवहन सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में योगी सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम है|
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि खरीदी जा रही ये बसें उच्च गुणवत्ता से लैस होंगी| ये बसें आधुनिक तकनीक से बनी होने के कारण प्रदूषण उत्सर्जन न के बराबर करती हैं| इन बसों के आने से एयर क्वालिटी में सुधार आएगा एवं लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाला नकारात्मक प्रभाव भी कम होगा| परिवहन मंत्री ने ये भी बताया कि निविदा के माध्यम से क्रय की जा रही इन बसों का रेट पुराने रेट की तुलना में 1 लाख 3 हजार रुपये प्रति कम है| इस प्रकार परिवहन निगम को लगभग 14 करोड़ रुपये की बचत भी होगी|