योगी सरकार ने दिया राज्यकर्मचारियों को बड़ा तोहफा, डीए में की 2% की बढ़ोत्तरी, अब मिलेगा 55% डीए

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश शासन के तहत विभिन्न विभागों में कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में सरकार ने 2% की बढ़ोत्तरी करते हुए महंगाई भत्ते को 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया है। इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत करीब 16 लाख कर्मचारियों और विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों और उनके आश्रितों के करीब 12 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2025 से लागू करते हुए आने वाले वेतन में समायोजित किया जाएगा।

क्या होता है महंगाई भत्ता (DA)

महंगाई भत्ता (Dearness Allowance या DA) सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनके मूल वेतन के अतिरिक्त दिया जाने वाला एक भत्ता है, जिसका उद्देश्य बढ़ती महंगाई के प्रभाव को संतुलित करना है। यह भत्ता कर्मचारियों की क्रय शक्ति को बनाए रखने में मदद करता है, ताकि वे महंगाई के बावजूद अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें। महंगाई भत्ते की दरें समय-समय पर सरकार द्वारा महंगाई दर के आधार पर संशोधित की जाती हैं।

          उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि की घोषणा की है, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी।

सरकारी कार्यालयों में काम करते कर्मचारी (फाइल फोटोे)

ऐसे निकाले अपना महंगाई भत्ता

      उदाहरण के तौर पर किसी कर्मचारी का मूल वेतन ₹20,000 है और पूर्व में DA दर 55% है तो महंगाई भत्ता की गणना इस प्रकार होगी।

DA = (₹20,000 × 55) / 100 = ₹11,000

इस प्रकार, उस कर्मचारी को ₹11,000 का महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ता हमेशा कर्मचारी के मूल वेतन पर ही दिया जाता है।

किस राज्य में कितना मिलता है महंगाई भत्ता

  • उत्तर प्रदेश- 55%
  • मध्य प्रदेश- 50%
  • गुजरात- 53%
  • राजस्थान- 55%
  • पश्चिम बंगाल- 18%
  • बिहार- 53%