योगी सरकार लाई स्कीम, यूपी के कई शहर में युवा अब फ्री में सीखेंगे विदेशी भाषाएं

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है, अब यूपी के कानपुर, बनारस और लखनऊ सहित 9 जिलों में युवाओं को फ्रांसीसी, स्पैनिश और जर्मन भाषा मुफ्त में सीखने को मिलेगी जिससे उनकी स्किल बढ़ेगी और विदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Top View College Students Studying Together While Sitting Green Grass — Stock Photo © realinemedia #562978570

योगी सरकार यूपी के युवाओं और छात्रों के लिए एक नई स्कीम लाई है जिसमें इस योजना से युवाओं को अपना कौशल निखारने का मौका मिलेगा| जिससे उनके करियर की उन्नति होगी| यह योजना उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत चलाई जा रही है, जिसमें यूपी के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, अयोध्या, प्रयागराज, झांसी और बांदा जिलों के छात्रों को विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग देने की तैयारी है| इसमें छात्रों और प्रोफेशनल्स को फ्रांसीसी, स्पैनिश और जर्मन भाषाओं को सिखाया जाएगा| यह ट्रेनिंग अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के विशेषज्ञ संकाय द्वारा दी जाएगी| इसका पूरा खर्च यूपी कौशल विकास मिशन उठाएगा| विदेशी भाषाओं के प्रशिक्षण सत्र इन सभी जिलों में होंगे, जिसकी कुल अवधि 192 घंटे होगी| वहीं इनका संचालन वीकेंड में होगा।

ऑनलाइन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि सीटों की सीमित उपलब्धता को देखते हुए यह पहल प्रारंभिक रूप से नौ जिलों में शुरू की जा रही है| इसका हिस्सा बनने के लिए इच्छुक छात्र और प्रोफेशनल्स यूपीएसडीएम के पोर्टल (upsdm.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं| इसके अलावा मिशन डायरेक्टर ने आगे कहा कि इन सभी 9 जिलों के जिलाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने जिलों के संबंधित संस्थानों के छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि वे बिना कोई पैसा खर्च किए या फीस का भुगतान किए मुफ्त में विदेशी भाषाओं में प्रशिक्षित हो सकें और अपने भविष्य में तरक्की कर सकें।

ये भी पढ़ें-  हॉलीवुड लुक में बेहद खूबसूरत लगीं मनीषा रानी, तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस

About Post Author