कल्याणपुर CHC से महिला ने बच्ची को चुराया, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

कल्याणपुर,कानपुर के कल्याणपुर  CHC  से एक महिला ने नवजात बच्ची को चुराकर भाग निकली। महिला ने पहले जान पहचान बढ़ाई फिर बच्ची को खिलाने के लिए बहार ले गई जिसके बाद वो दोबारा वापस ही नहीं आई।काफी देर इंतजार करने के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । जोकि यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की सूचना देते ही पुलिस एक्टिव मोड़ पर आ गई , पुलिस की 2 टीमें महिला की पहचान व नवजात बच्ची की बरामदगी के लिए लगा  दी गई हैं। यह घटना  आज सुबह लगभग 6 बजे की है। पीड़ित महेश कुमार पत्नी सुशमा देवी के 6 अप्रैल को कल्याणपुर CHC  में डिलीवरी हुई थी, पीड़ित कानपुर के भौंती क्षेत्र के सीतेपुर गांव के निवासी हैं।महेश ने बताया कि इस दौरान पत्नी से एक महिला ने पहले नजदीकी बढ़ाई। महिला के द्वारा बताया गया कि उनका भी मरीज अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद आज बच्ची को खिलाने के बहाने लिया और भाग निकली।काफी देर तक जब वह नहीं लौटी, तो हम लोगों को महिला पर शक हुआ। तत्काल इस बात की जानकारी CHC प्रभारी को दी गई। CHC के CCTV कैमरे की जांच की गई। इसमें एक CCTV में महिला बच्ची को गोद में लेकर जाते दिख रही है। इसके बाद कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के 2 टीमें लगा दी हैं।

बेटी चोरी होने के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, थोड़ी-थोड़ी देर में बेहोश हो जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा भी किया। कल्याणपुर थाना प्रभारी पर जांच में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुबह 6 बजे बच्ची चोरी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। 10 बजे तक पुलिस ने न एफआईआर दर्ज की और न ही बच्ची बरामद कर सकी। हंगामा करने के बाद पुलिस हरकत में आई। वहीं पुलिस के द्वारा बताया गया कि मामला दर्ज कर लिया गया मामले की जांच की जा रही है। महिला की पहचान करने व बच्ची की बरामदगी के 2 पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।

About Post Author