KNEWS DESK- राजस्थान में सरकार बनाने के लिए सभी पार्टियां अपनी- अपनी हुंकार लगा रहीं हैं। इसी सिलसिले में राहुल गांधी राजस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुझसे चिढ़ क्यों मचती है? उन्होंने बताया कि इसकी वजह ये है कि वह जितना पैसा अडानी को देते हैं, मैं उतना गरीबों को देने वाला हूं। वो इस राजनीति से चिढ़ते हैं।
‘क्यों चिढ़े हो मोदी जी?’
बिजनेसमैन गौतम अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते रहे हैं। राहुल कहते रहे हैं कि पीएम मोदी ने बिजनेसमैन अडानी को फायदा पहुंचाया है। दरअसल, राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पीएम मोदी के भाषण की एक क्लिप है। पूरी वीडियो एक मिनट 20 सेकेंड की है, जिसमें से आधे हिस्से में पीएम मोदी की, जबकि वीडियो के आधे हिस्से में राहुल गांधी के भाषण की क्लिप है। इस वीडियो का टाइटल दिया गया है, ‘क्यों चिढ़े हो मोदी जी?’ इस वीडियो को राहुल के व्हाट्सऐप पर शेयर करते हुए बताया गया है कि आखिर पीएम मोदी कांग्रेस नेता से क्यों चिढ़ते हैं।
वीडियो में क्या कहा गया है?
इस वीडियो की शुरुआत में पीएम मोदी कहते हैं, ‘कांग्रेस अब सातवें आसमान पर उड़ रही है, हवा में उड़ रही है। मैंने सुना कि कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है.’ फिर वीडियो में राहुल का हिस्सा शुरू होता है, जिसमें कांग्रेस नेता कहते हैं, ‘पीएम मोदी यहां आते हैं, मेरे बारे में गलत बातें कहते हैं। मुझे गाली देते हैं और उल्टी-सीधी बातें करते हैं लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.’
राहुल आगे कहते हैं, ‘देखिए मैंने आपको अपना लक्ष्य पहले ही बता दिया है. मुझे वह कुछ भी कहें, मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मेरा लक्ष्य है कि पीएम मोदी जितना पैसा अडानी को देते हैं, मैं उतना गरीबों को देने वाला हूं. मैं आपको दिखाऊंगा कि असली राजनीति अरबपतियों को मदद करने से नहीं होती है. असली राजनीति किसानों, गरीबों, छोटे व्यापारियों, बेरोजगारों की मदद करने से होती है. मैं आपको दिखा दूंगा, आपको जो बोलना है बोलते रहिए.’
ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor को टॉक्सिक कहने वालों की Alia Bhatt ने लगाई क्लास, ‘दुनिया में इतने सारे मुद्दे हैं’