रामबाबू आखिर क्यों बनना चाहता है नासिर हुसैन

 

रिपोर्ट: पंकज त्रिपाठी

 

बांदा, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है जहां एक ब्राम्हण यूवक ने मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए न्यायिक उप जिलाधिकारी प्रार्थना पत्र दिया है । जिसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो वो सतके में आ गए और बेटे को तलाश में जुट गए लेकिन युवक प्रार्थना पत्र देने के बाद से गायब है। परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की सूचना दी और हिंदू संगठन से मदद की गुहार लगाई है।

पूरा मामला गिरवां थाना अंतर्गत झखनी गांव से सामने आया है, जहां रहने वाले रामबाबू पुत्र पवन तिवारी ने शपथ पत्र के साथ न्यायिक उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए मुस्लिम धर्म अपनाने की अपील की है। उसने शपथ पत्र में लिखा है की वह स्वेच्छा से हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाना चाहता है। आधारकार्ड, परिवार रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों में अपना नाम रामबाबू तिवारी की जगह नासिर हुसैन कराना चाहता है। हैरानी करने वाली बात यह है कि जब से उसने यह अपील की है तब से वह अपने घर नहीं लौटा है। वहीं इस बात की जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो वह युवक की तलाश में जुट गए पर वह नहीं मिले जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई तभी से पुलिस भी युवक की तलाश में जुटी है । वहीं परिजनों ने हिंदू संगठन से भी मदद की गुहार लगाई है । पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने आए पिता ने बताया कि उसका बेटा दिमागी तौर पर विक्षिप्त है जिसका फायदा उसी के गांव के मुस्लिम परिवार के लोग उठाना चाहते हैं, जिनसे उनकी पुरानी रंजिश भी है । पिता ने बताया कि उनकी तीन करोड़ की संपत्ति है जिसे वह मुस्लिम परिवार हथियाना चाहता है। उसके बेटे की अभी तक शादी नही हुई है और शादी कराने का लालच देकर उसके बेटे को बरगलाया गया और मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया है।

वहीं हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष किरण कुमार बेदी ने बताया कि मुस्लिमों ने ब्राम्हण युवक को शादी का झांसा देकर बरगलाया है और परिवारवालों के मुताबिक वह दिमागी विक्षिप्त है। युवक की उम्र लगभग 38 साल की है और उसकी शादी नहीं हुई है। युवक की लगभग 40 बीघा जमीन है जिसे वह मुस्लिम परिवार शादी कराकर हथियाना चाहता है। वह दो दिन से लापता है जिसकी तलाश गिरवाँ पुलिस कर रही है।

About Post Author