उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, लोकसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक दलों का प्रत्याशियों पर मंथन जारी है. देवभूमि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों को जीतने के लिए भाजपा के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके तहत कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं कांग्रेस ने नैनीताल और हरिद्वार लोकसभा सीट पर सस्पेंस बरकरार रखा है। जबकी भाजपा की बात करें तो भाजपा ने भी राज्य की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर ही प्रत्याशियों की घोषणा की है। जबकि दो सीटों पर भाजपा भी प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है। आपको बता दें कि उत्त्तराखंड में भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद टिहरी संसदीय सीट पर भाजपा की माला राज्यलक्ष्मी शाह और कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला आमने-सामने होंगे। राज्यलक्ष्मी तीन बार सांसद रह चुकी है और चौथी बार चुनावी मैदान में हैं, जबकि गुनसोला को पहली बार सांसद का टिकट मिला है। वे दो बार मसूरी से विधायक रह चुके हैं। वहीं, अल्मोड़ा संसदीय सीट पर इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने रहेंगे। भाजपा ने सांसद अजय टम्टा को जहां फिर मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने भी पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा पर विश्वास जताया है। जबकि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर गणेश गोदियाल को टिकट दिया है। कांग्रेस की पहली सूची से साफ है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओँ के लोकसभा चुनाव लड़ने के इंकार के बाद पार्टी को दूसरे विकल्प के नेताओं को उतारना पड़ा ऐसे में सवाल ये है कि आखिर कैसे कांग्रेस के ये प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशियों को टक्कर दे पाएंगे
लोकसभा चुनाव के लिए समय नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों पर मंथन के बाद अब प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। इसी के तहत कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस ने टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं कांग्रेस ने नैनीताल और हरिद्वार लोकसभा सीट पर सस्पेंस बरकरार रखा है। कांग्रेस का दावा है कि भारी बहुमत के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे
आपको बता दें कि भाजपा ने भी राज्य की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर ही प्रत्याशियों की घोषणा की है। जबकि दो सीटों पर भाजपा भी प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है। उत्त्तराखंड में भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद टिहरी संसदीय सीट पर भाजपा की माला राज्यलक्ष्मी शाह और कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला आमने-सामने होंगे। राज्यलक्ष्मी तीन बार सांसद रह चुकी है और चौथी बार चुनावी मैदान में हैं, जबकि गुनसोला को पहली बार सांसद का टिकट मिला है। वे दो बार मसूरी से विधायक रह चुके हैं। वहीं, अल्मोड़ा संसदीय सीट पर इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने रहेंगे। भाजपा ने सांसद अजय टम्टा को जहां फिर मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने भी पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा पर विश्वास जताया है। जबकि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट पर गणेश गोदियाल को टिकट दिया है।
कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव के लिए समय बेहद कम है यही वजह है कि राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। भाजपा-कांग्रेस भले ही जीत का दावा करें लेकिन दोनों ही दलों के लिए 24 की जंग आसान नहीं है क्योंकि एक तरफ जहां भाजपा के लिए एंटी इनकमबेंसी का खतरा है तो दूसरी ओर कांग्रेस के बड़े नेताओँ का चुनाव लड़ने से इंकार करने पर कांग्रेस की लड़ाई कठीन हो गई है। यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, हरीश रावत जैसे तमाम दिग्गज नेताओँ के चुनाव ना लड़ने से कांग्रेस के लिए भी जंग काफी मुश्किल लग रही है। ऐसे में देखना होगा कि 2024 का चुनाव किसको जीत का स्वाद चखाता है और किसको हार से सामना कराता है