उधारी के पैसे वापस मांगने पर दबंगों ने युवक के ऊपर उड़ेला कढ़ाई में खोलता गर्म तेल, 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट – विशु राघव 

उत्तर प्रदेश – अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के कस्बा ऊपरकोट इलाके में रुपयों के लेनदेन को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया | विवाद इतना बढ़ गया कि दुकान से कढ़ाई में खौलता हुआ गर्म तेल उठाकर दूसरे व्यक्ति के ऊपर उड़ेल दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी टप्पल भेज दिया, जहाँ से हालत को गंभीर देखते हुए उसे एएमयू के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया |

रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद 

बता दें कि पूरा मामला अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा ऊपरकोट मोहल्ले का है जहां पर पैसे के लेनदेन को लेकर एक खौफनाक वारदात सामने आई है। रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए दो लोगों के बीच हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए कचौड़ी की दुकान से कढ़ाई में खौलता हुआ गर्म तेल उठाकर दूसरे व्यक्ति के ऊपर उड़ेल दिया। जिसके चलते मौके पर चीख पुकार और भगदड़ मच गई,सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। गर्म तेल से झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी टप्पल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए एएमयू के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है|

घायल व्यक्ति की हालत अब सामान्य

क्षेत्राधिकारी खैर राजीव द्विवेदी का कहना है कि थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की दो पक्षों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें एक व्यक्ति के ऊपर कढ़ाई में खोलता हुआ गरम तेल एक व्यक्ति के ऊपर गिर गया। जिसके चलते उसको सामान्य चोटें आई हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची ओर घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी टप्पल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। तो वहीं घायल व्यक्ति की हालत सामान्य है, परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए पुलिस ने थाने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है |

About Post Author