लोकेशन सिवनी
राजकिशोर पाठक
सड़क अंदर अंदर हो चुकी हे खोखली
सचिव की लापरवाही से घट है सकती बड़ी घटना
सिवनी, सिवनी जिले के छपारा जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खटकर सागर में ग्राम पंचायत ने बिना तकनीकी स्वीकृति के पुराने कूप को खोद कर निर्माण कराया गया जो तालाब बन गया है. ये तस्वीर देखिए जिसमें लापरवाही से बनाया गया कूप ग्रामीणों के लिए मौत का कुआं बन सकता है..दरअसल खटकर सागर में पानी की किल्लत को देखते हुए पुराने कुएं का बिना तकनीकी स्वीकृति के जेसीबी मशीन लगाकर गहरीकरण ओर चौड़ीकरण कर दिया गया लेकिन पक्का निर्माण नहीं किया है.
सरपंच और सचिव की यह लापरवाही खोदे गए कुएं के लिए भारी पड़ गई। नाले का पानी उस कुएं में आकर भर कर तबाही मचा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बीते दिनों ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव के द्वारा जेसीबी लगाकर पुराने कुएं की मिट्टी निकाल कर उसे गहरा और बड़ा बनाया जाना था और जेसीबी की मदद से कुएं को खोद तो दिया गया लेकिन उसे कांक्रीट से बनाया नही गया जिसके चलते नाले के समीप बने कुआं में बारिश का पानी आ जाने से कुआं अब तालाब बन गया है. वहीं कुएं के पास बने हैंडपंप जो कि अधर में लटका हुआ है, कभी भी उस कुएं में धंस सकता है और ग्रामीण लोग उसमें ही पानी भरने के लिए जाते हैं जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है. वहीं कुएं के पास की जमीन पानी भरने के चलते खोखली हो चुकी है और उसी रास्ते से छोटे छोटे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों का आना जाना होता है एवं ग्रामीणों के घरों में पानी घुस रहा है. ग्रामीणों के द्वारा अनेकों बार सरपंच एवं सचिव से निवेदन किया गया लेकिन सरपंच और सचिव ग्रामीणों की बातें सुनने के लिए तैयार नहीं है. यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही तो उस तालाब नुमा कुआं के पास की सड़क और पुलिया कभी भी धंस सकती है और बड़ी घटनाएं हो सकती हैं.