लखनऊ, जिले में बदल रहे मौसम के तेवर किसानों की मुसीबत बनने के साथ लोगों की सेहत पर भी असर डाल रहे हैं| कभी तेज धूप तो कहीं तेज बारिश के बाद पारा गिरने से गर्मी-सर्दी के कारण पेट दर्द ,जुकाम ,उल्टी दस्त आदि का प्रकोप बढ़ रहा है | जिला अस्पताल में काफी संख्या से मरीज भटक रहे हैं|मौसम के सितम से युवा से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई सुबह से लेकर रात तक दवा का पर्चा ले कर भटक रहे हैं. मरीजों में 60 फीसदी बुखार ,उल्टी ,खासी ,गले व पेट में दर्द के मरीज शामिल हैं |इनमें से 10-12 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण भर्ती किया गया ,जबकि आधिकांश मरीजो को डॉक्टर ने दवा का पर्चा पकड़ा दिया |
पिछले कुछ दिनों में कैसी हुई बारिश
उत्तरप्रदेश ,मध्यप्रदेश ,तमिलनाडु ,हरियाणा और असम के कुछ हिस्सों में बिजली के साथ ही तेज बारिश हुई |इसके साथ अलग-अलग जगह पर ओले भी गिरे हैं|अगले 24 घंटो के दौरान , पश्चिमी हिमालय पर मध्यम बारिश और गरज के साथ बर्फवारी की संभावना है |
किसानों के लिए आफत लायी बेमौसम बारिश
प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज किसानों के लिए बड़ी मुसीबत ले कर आया है |राज्य में कई जगह बीते कुछ हफ्तों से बारिश रुकने का नाम नही ले रही है,जिस वजह से खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है,मौसम का ये रूप सभी प्रकार से जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, ऐसे में किसानों के लिए ये दिन भी संकट भरा रहने वाला है और साथ ही अगर इसी तरह मौसम का हाल रहा तो जाहिर सी बात है कि इस बारिश से सब्जियों और फलो को काफ़ी नुकसान पहुंचेगा .