पानी की आपूर्ति ठप …टैंकरों की मांग जबरदस्त

भीषण गर्मी की वजह से पानी की किल्लत से हुए लोग

परेशान लोगों ने टैंकर भेजने का किया अनुरोध मगर जल विभाग ,, केवल 120 टैंकर ही भेज पाया

 

Knews Desk, बारिश न होने की वजह से पानी का लेवल घटता जा रहा है, जिसके कारण शिखर फॉलबीजापुर कैनाल , ग्लोगी स्त्रोतों में पानी लगातार घटता  जा रहा है.  पानी की किल्लत होने से लोगों में परेशानी बढ़ती जा रही है।टैंकर भी कुछ क्षेत्रों में पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी तरफ टैंकरों के साथ-साथ मनमानी भी शुरू हो गयी है।  निजी टैंकर कारोबारी मनमाने दाम लेकर टैंकरों को भेज रहे हैं,  जो परेशानी को और बढ़ा रहा है।  सोमवार को जल संस्थान को 150 से ऊपर कॉल्स आई।  लोगों ने टैंकर भेजने की डिमांड करी। यहाँ तक की एक टैंकर के 12 सौ रुपये तक वसूले जा रहे हैं लोगो से पानी की कालाबाजारी जोर शोर से जारी हैं। लोगो से 1000 से 1200 रूपये तक वसूल किये जा रहे हैं। यहाँ तक की ट्यूबवेल के डिस्चार्ज में बहुत सी जगहों पर कमी आ चुकी हैं।  इसकी परेशानी से  सीधा असर कालीदास रोड ,विजय कॉलोनी ,, नेशविला रोड ,, नीलकंठ विहार ,करनपुर ,, डोभालवाला जैसे क्षेत्रों पर पड़ रहा है।  टैंकरों को पहुंचाने  के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।  जिन संकरी गलियों में टैंकर नहीं जा प् रहे हैं ,, वहा के लिए छोटे वाहनों में एक हज़ार लीटर के टैंकर भेजे जा रहे हैं।   जल संस्थान के अभियंता ने बताया की जल की किल्लत की वजह से डिमांड इतनी बढ़ती जा रही हैं की एक टैंकर एक परिवार के बजाये पूरी कॉलोनी के कई घरों में बांटा जा रहा हैं। लेकिन जल की कमी के इस संकट से बचने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

About Post Author