उत्तराखंड- उत्तराखंड में पहाड़ों पर वर्षा जारी है। पहाड़ी जिलों में लगातार वर्षा होने से नदियों का जलस्तर में वृद्धी हो रही है। नदियों के जलस्तर को नियंत्रण करने के लिए बांध के पानी को छोड़ना पड़ रहा है। इससे मैदानी इलाकों में जलस्तर में वृद्धी हो रही है। बीते दिन जलस्तर में वृद्धी को देखते हुए पौड़ी जिले के श्रीनगर बांध का पानी छोड़ा गया। ऐसे में मैदानी इलाकों में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे मैदानी इलाकों में खतरा बढ़ गया है।
विद्युत उत्पादन भी रहा ठप
बीते दिन श्रीनगर बांध से पानी छोड़ा गया। ऐसे में ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ गया जो खतरे के निशान के आसपास बना हुआ है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही इसमें सिल्ट व बोल्डर के होने के कारण पशुलोक बैराज को भी खोलना पड़ा। जिसके चलते चीला जल विद्युत गृह में दोपहर बाद विद्युत का उत्पादन नहीं हो सका। साथ ही बहाव तेज होने के साथ ही भीमगोड़ा बैराज की एक केबल टूटने से गंगा का स्तर बढ़ गया। गंगा नदी का बहाव बढ़ने के कारण प्रशासन ने नदी किनारे के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया।