रिपोर्ट – अजहर मलिक
काशीपुर – उत्तराखंड में मानसूनी बारिश जमकर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गये हैं। नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है।मूसलधार वर्षा के कारण जलभराव से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने अपने मिजाज बदल दिए हैं और बदले मौसम के मिजाज से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश आफत का रूप लेती हुई दिखाई दे रही है और इसी बारिश के चलते मैदान क्षेत्र में भी नदी- नालों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जो अब चिंता का विषय है जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है| मौसम विभाग की ओर से पहले ही प्रदेश में भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की गई थी जिसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया था |
जमकर हो रही बारिश से नदी – नालों के किनारे पर रह रहे लोगों को चेतावनी दी है इसके साथ ही बार चौकिया बनाकर उनको राहत पहुंचाने की भी तैयारी कर ली गई है। लेकिन काशीपुर में इस बार प्रशासन को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि उत्तराखंड के काशीपुर में पिछले वर्ष बारिश से लोगों के आशियाने भी बह गए थे।