ईंट भट्टे में काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिरी दीवार, 4 घायल, 1 की मौत

KNEWS DESK- यूपी के बरेली में एक दर्दनाक हादसे ने प्रशासन को सकते में ला दिया। बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे में स्थित एक ईंट भट्टे से ईंट निकालते वक्त दीवार गिरने से काम कर रहे 5 मजदूर मलवे में दब गए। जानकारी पर पहुँची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू शुरू किया, जिसमें 4 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है जबकि पांचवे मजदूर छोटे लाल की दबकर मौत हो गई।

मृतक छोटे लाल के परिजनों और ग्रामीण लोगों ने पुलिस पर रेस्क्यू देर से शुरू करने का आरोप लगाते हुए हाईवे जाम करने की कोशिश की, जिसमें ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई। मीरगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर ईंट भट्ठा बना हुआ है। जहां मजदूर भट्ठे के अंदर से ईंटों को लाकर ट्रैक्टर ट्राली में भर रहे थे कि तभी अचानक भट्ठे की दीवार गिर गई। बताया जा रहा है कि दुमका के रहने वाले गुड्डू का ईंट भट्ठा है।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़

हादसे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से मलबे को हटवा कर उसमें दबे चार मजदूरों को निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज इलाज के लिए भेज दिया। जबकि एक मजदूर छोटे लाल की हदसे में दबकर मौत हो गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि घटना होने के काफी देर बाद पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची जिसके चलते एक मजदूर छोटेलाल की मलवे में दबकर मौत हो गई। इतना ही नहीं भट्ठे पर मौजूद मुंशी और अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मलवा से निकलकर मृतक मजदूर छोटेलाल की लाश को जैसे ही एंबुलेंस में रखकर भेजने की कोशिश की, तभी ग्रामीणों ने एंबुलेंस को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हाथों में ईंटें लेकर एंबुलेंस पर हमला करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लाश को निकाल कर पोस्टमार्टम को भेजा।

घटनास्थल पर मौजूद बरेली कप्तान

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.