रिपोर्ट – सिद्धार्थ मौर्या
उत्तर प्रदेश – मऊ जिले के कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के भेला बांध गाँव मे पिछले दो दशक से गन्दे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे भेलाबांध चौहान बस्ती के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सेक्रेटरी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। कहा कि घरों का गन्दा पानी रास्ते में फैल रहा है लेकिन प्रधान और सेक्रेटरी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। जबकि स्थिति यह बनी हुई है कि नाबदान का पानी रास्ते में बहने से बस्ती में गन्दगी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
गन्दगी के बीच रहने को मजबूर लोग
बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अनेकों बार ग्राम प्रधान सेक्रेटरी से गन्दे पानी के निकासी के लिए मांग की जा चुकी है लेकिन समस्या जैसे दस वर्ष पहले थी वैसे ही आज भी उसी तरह से बनी हुई है। ग्रामीणों कहना है कि, उनकी समस्या को लेकर ब्लाक प्रशासन के अधिकारी भी कुछ नहीं करते।
रास्ते में नाबदान का पानी बहने से गन्दगी फैल रहीं है और बस्ती के लोग गन्दगी के बीच रहने को मजबूर हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान रामजन्म चौहन, टोनी चौहान, बसंती देवी, ज्ञानती देवी, धनराजी, सुखिया, उषा, चंद्रमी, लालती देवी आदि मौजूद थे।