रिपोर्ट- रीतेश प्रताप सिंह
बदायूं। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तभी से लेकर अब तक लगातार हर गरीब किसान मजदूर को हर सम्भव हर चीज मुहैया कराई जा रही है, यहां तक की सरकार की तरफ इस बार जून माह में गरीब राशनकार्ड धारकों को गल्ले के साथ साथ इस बार प्रति अंत्योदय कार्ड पर 3 किलोग्राम चीनी भी देने का आदेश जारी किया गया था, और इस आदेश को माना भी गया था लेकिन इसका असर बदायूं की तहसील दातागंज क्षेत्र के ग्राम भन्द्रा में बिलकुल नही हुआ, और ना ही किसी अंत्योदय कार्ड धारक को चीनी दी गई है।
आपको बता दें पूरा मामला जनपद बदायूं की तहसील दातागंज क्षेत्र के ग्राम भन्द्रा का है। जहाँ पर पीड़ितों ने बताया हमारे घोटालेबाज कोटेदार ने एक या दो नही लगभग 30 से 40 कार्डधारकों की चीनी गायब कर दी,लेकिन हम गरीब बेचारे अनपढ़ भला हमको क्या पता कि इस बार हमे सरकार द्वारा निःशुल्क 3 किलोग्राम चीनी भी देने का आदेश दिया गया है, राशन कार्ड धारकों ने बताया कि कुछ पढ़े लिखे लोगों ने जब इसका जबाब कोटेदार से मांगा तो बो लड़ने झगड़ने पर उतारू हो आये, पीड़ितों ने बताया इनका हर बार का ऐसे ही होता है कभी गेहूं कम तो कभी चावल कम साथ ही आपको बता दें जब पीड़ितों ने बताया इन घोटालेबाज राशन डीलर साहब की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई तो आनन फानन में जांच अधिकारी आए हैं, और उन्होंने हम पीड़ित लोगों के बयान भी दर्ज किए, जब जांच करने आए अधिकारियों से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछना चाहा तो सवालों से बचते नजर आए, इधर इसी बात फायदा उठाकर राशन डीलर ने भी पीड़ितों को धमकाना शुरू कर दिया जिससे पीड़ित डर सहम कर अपने घर बैठ गए, अब देखने वाली बात ये होगी कि जिम्मेदार अधिकारी ऐसे भृष्ट लोगों पर कब तक कार्यवाही करते हैं