Varanasi: पीएम मोदी ने किया 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, किसानों के खाते में भेजी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी आज सुबह वाराणसी के सेवापुरी के बनौली गांव में कुल 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने देश के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की, जिसमें कुल 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि का वितरण किया गया। इस योजना का लाभ काशी क्षेत्र के लगभग 2.21 लाख किसानों को मिला है। इससे पहले 18 जून 2024 को उन्होंने 9.26 करोड़ किसानों के खातों में सम्मान निधि भेजी थी।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से पांच दिव्यांगों को आधुनिक उपकरण प्रदान किए, जो उनकी जीवनशैली को पूरी तरह से बदल देने में सहायक होंगे। इनमें दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा दिया गया, जिससे उनकी दृष्टि में सुधार होगा। इन उपकरणों का वितरण जिले के कुल 2025 दिव्यांगों को किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने बताया कि ये उपकरण अब तक महंगे होने के कारण आम लोगों की पहुंच से बाहर थे, लेकिन अब इन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है।

पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में काशीवासियों का हार्दिक अभिवादन करते हुए कहा कि सावन के पावन महीने में काशी आने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, “हम काशी के लोगन के प्रणाम कर हईं,” जो वहां के लोगों के बीच खासा स्वागत और उत्साह का विषय बना।

इस विकास कार्य और सम्मान निधि वितरण से न केवल काशी के किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि दिव्यांग जनों को भी बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी। यह कार्यक्रम स्थानीय विकास और सामाजिक समावेशन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।