KNEWS DESK- उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से पिछले चार दिनों से उसके अंदर 40 मजदूर फंसे हुए हैं। श्रमिकों को बाहर निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं। युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
रोका गया ड्रिलिंग का काम
25 मीटर की गहराई तक ड्रिलिंग की गई, जिस पर मशीन अंदर मौजूद एक धातु के हिस्से से टकरा गई। गैस कटर से इसे काटने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए ड्रिलिंग का काम फिलहाल रुका हुआ है।
मशीनें अच्छी तरह से कर रही काम
नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (एनईसीएल) के पीआरओ जीएल नाथ ने कहा कि मशीनें अच्छी तरह से काम कर रही हैं। फंसे हुए श्रमिकों को भोजन दिया गया, वे बात कर रहे हैं। वे अच्छे स्वास्थ्य में हैं। आज पांच और पाइप डाले जा रहे हैं।
सुरंग में भारी मशीन से हो रही ड्रिलिंग
उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग के पास की सुबह की तस्वीरें। ऑगर मशीन के माध्यम से मलबा हटाकर 4 पाइप बिछाए गए हैं। मलबा हटाने के बाद करीब 70 मीटर पाइप बिछानी होगी और फिर मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में 11 बजे तक 27.86% मतदान किया गया दर्ज, जानिए लेटेस्ट अपडेट