महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की लंबित मांगों के चलते दो जून को स्वास्थ्य महानिदेशक का घेराव

उत्तराखंड: बीते रविवार को महिला मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने देहरादून स्थित प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करी जिसमें उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य कर्मियों की लंबित मांगों पर अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो ऐसे में वे आने वाली दो जून को स्वास्थ्य महानिदेशक का घेराव करेंगे। साथ ही तालाबंदी भी होगी। इसके अलावा संगठन ने कहा कि संगठन से निकाली गयी महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जो गलत पत्राचार ओर बयानबाजी करी है तो उसके लिए उनपर कार्रवाई की जाय। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों पर भी आरोप लगाए कि वे एएनएम की बात नहीं सुनते।

 

एएनएम को समय पर न भत्ता मिलता.. न ही पदोन्नति

पत्रकारों से वार्ता के दौरान संगठन ने कहा कि अगर हमारी मांगो को नहीं माना जाता तो जून माह कि दो तरीख को वे स्वास्थ्य महानिदेशक में घेराव कर तालाबंदी करेंगे। वार्ता के दौरान उन्होंने अधिकारियों पर भी उनकी बात ना सुनने का आरोप लगाया। संगठन कि प्रांतीय अध्यक्ष गुड्डी मटूडा ने वार्ता में कहा कि अफसरों द्वारा उनकी फ़ाइल को बिना वजह दबा दिया जाता है। जिस कारण से ना तो उनकी पदोन्नति हो पाती है, ओर ना ही उनको भत्ता समय पर मिल पता है। साथ ही कहा कि एएनएम की ड्यूटी का समय आठ बजे का है और पांच मिनट भी देर हो जाने पर उनकी तनख्वाह काट ली जाती है। जबकि अधिकारी 11 बजे आते हैं ओर उनपर कोई कार्यवाई नहीं की जाती। कहा कि उनकी ग्रेड पे, कोविड की प्रोत्साहन राशि, पदोन्नति, इंसेंटिव जैसी ग्यारह मांगे हैं। जिनपर कार्यवाई को लेकर उन्होंने 2 जून तक का समय दिया है।

About Post Author