देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन 20 मार्च तक राज्य में बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए है। मौसम विभाग ने राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही भारी ओलावृष्टि के आसार जताते हुए अलर्ट भी जारी किया है।
इधर मसूरी में भी गुरुवार को जमकर ओलावृष्टि हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य मे अगले चार दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इससे मौसम में तबदीली आई हैै।
वही इससे राज्य के इलाकेा में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है। विभाग ने 20 मार्च के बाद बारिश में कमी के आसार जताए है। वही विभाग की ओर से आज आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसी के साथ ही विभाग की ओर से 20 मार्च को ओलावृष्टि आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया कर दिया है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि कही कही बिजली गिरने से जान माल की हानि के साथ ही ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुच सकता है।
वही गुरुवार को मसूरी में इतनी ओलावृष्टि हुई कि कई कई सड़कें ओलो से ढक गई।वही देहरादून में भी गुरुवार को देर शाम तेज हवाएं चली